Pankaj Maison : दीपावली पर मार्केट पूरा सज रखा है व्यापारियों में भी खुशी की लहर है वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक में सबको परेशान कर रखा है जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा नए-नए उपाय अपनाए गए हैं ताकि शहर में काम से कम जाम लग सके, जहां एक तरफ ट्रैफिक पुलिस आई से ट्रैफिक रोकने की बात कहती है वहीं दूसरी तरफ व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन बताते हैं इस बार दीपावली में व्यापार संघ ने सभी ग्राहकों के लिए उत्तम गुणवत्तायुक्त मिठाइयां, पटाखे, सोने चांदी के आभूषण इत्यादि ग्राहकों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। आईए सुनते हैं व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोंन क्या कहते हैं।
नकली मिष्ठानों पर सख्त कार्यवाही
भाजपा व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज मेशौन ने बताया कि बाजार में ग्राहकों को हानिकारक नकली मिष्ठानों के खरीद फरोख्त को रोकने के लिए व्यापार संघ हमेशा से प्रतिबद्ध है। जो कोई ऐसी कृत्य करता पाया जाता है तो उसके पुलिस प्रशासन को विशेष पेशकश की जाएगी। हालांकि कोई भी व्यापारी नियमों के नियमों के विरुद्ध नहीं जाएगा।
सोने चांदी के आभूषण
त्योहारी सीजन चल रहा है और ग्राहकों की भारी डिमांड के चलते व्यापारी ग्राहक को उच्च से उच्चतम कोटि के आभूषण निर्मित करने में सक्षम है। इसी के साथ सुरक्षा और विश्वास को सर्वोपरि रखने में सफल है। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा भी चौरी, डकैती, कार्यकर्ता महिलाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
पटाखे एवं अन्य ज्वलंत उत्पाद
शहर में दिवाली के त्यौहार में ग्राहकों को का क्रेज पाठकों की ओर ज्यादा रहता है साथ लोग इसे अधिक मात्रा में खरीदना चाहते हैं। ग्राहकों की सुरक्षा एवं अन्य व्यापारी इससे प्रभावित न हो इसके लिए ऐसी दुकानें जो ज्वलंत, विस्फोटक सामग्री बेचते हैं उनको विशेष सुरक्षा का निर्देश दिया गया है। साथ ही उनकी दुकानों भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से दूर रखा गया है जिसमें पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग है।