केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव नांमकन के लिये पंचकेदारेश्वर गद्धीस्थल ऊखीमठ में गहमा गहमी का माहौल दिखा। सत्तारुड़ भाजपा, मुख्य विपक्ष काग्रेस व राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाली उत्तराखण्ड क्रान्ति दल प्रत्यासियों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ रिटर्निगं अधिकारी के समक्ष अपना नामंकन पत्र दाखिल किया। निर्दलीय प्रत्यासी त्रिभुवन चौहान के अलावा पाँच नामंकन पत्र दाखिल हुये। पाँच प्रत्याशियों के नामंकन को देखते हुये रिटर्निगं अधिकारी द्वारा प्रत्याशियों को समय निर्धारित किया गया था।
केदार घाटी में राजनीतिक दलों का जमावड़ा
सुबह से ही केदार घाटी में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के पहुँचने का सिलसिला लगा रहा। आज सातवें दिन राज्य की एक मात्र छैत्रीय दल उक्रांद के अलावा राष्ट्रीय पार्टी भाजपा व काँग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश स्तरीय नेताओं का अपने प्रत्यासियों के पक्ष मे ऊखीमठ सहित केदारनाथ घाटी में जमवाडा़ देखने को मिला।
नाम निर्देशन पत्र जमा करने के सातवें दिन सबसे पहले उक्रांद प्रत्याशी डा.आशुतोष भंडारी ने अपना नांमकन पत्र दाखिल किया। सैकडो समर्थकों के साथ वे रैली के साथ ऊखीमठ पहुँचें व अपना नामंकन दाखिल किया।
काँग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक मनोज रावत ने किया नामांकन
काँग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक मनोज रावत अपने समर्थकों के साथ नामंकन को पहुँचे लेकिन उन्हे गेट पर रोक दिया गया उनके साथ मौजूद नाराज काग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन के इस रवैये का जमकर विरोध किया। काँग्रैस की ओर से अगस्त्यमुनी में रैली व जनसभा का कार्यक्रम रखा गया था। वहाँ भारी संख्या में काँग्रेस कार्यकर्ता रैली में जुटे। इस दौरान देर शाँय तक जनसभा को प्रदेश अध्यक्ष करन महरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, कद्धावर नेता यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, ओमगोपाल रावत सहित प्रदेश स्तरीय दिग्गज नेता मौजूद थे।
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने किया नामांकन
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट सहित प्रदेश स्तरीय दिग्गज नेता मौजूद थे। भाजपा की ओर से स्थानीय राइका मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया था। जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित प्रदेश स्तरीय नेताओं ने सम्बोधित किया। इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऊखीमठ में पार्टी प्रत्यासी के पक्ष में रैली निकाली। आज ऊखीमठ सहित केदारघाटी में गहमा गहमी का माहौल रहा। समर्थकों की जुटी भीड़ से ऊखीमठ से कुंड तक जाम की स्थिति बनी रही।
रिटर्निगं अधिकारी राजीव शुक्ला ने बताया कि आज 05 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं।जानकारी देते हुये बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान और प्रदीप रोशन रूडिया ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।