बवासीर के मस्सों का होम्योपैथिक इलाज व बवासीर के मस्से सुखाने की दवा

बवासीर के मस्सों का होम्योपैथिक इलाज
बवासीर के मस्सों का होम्योपैथिक इलाज

यदि आप बवासीर से पीड़ित हैं तो आपके लिए बवासीर के मस्सों का होम्योपैथिक इलाज व बवासीर के मस्से सुखाने की दवा के बारे में यहाँ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं यहाँ आप जानेंगे की बवासीर के मस्सों का होम्योपैथिक इलाज व बवासीर के मस्से सुखाने की दवा क्या है साथ में कुछ घरेलु नुश्खे भी आपको बता रहे हैं। बवासीर यानि पाइल्स बहुत तकलीफ देने वाली बीमारी है। इससे आपके मलद्वार पर मस्से और दर्द के साथ चुभन होने से यह दर्द गंभीर रूप धारण कर देता है। यहाँ तक की आपको कैंसर तक हो सकता है लेकिन कुछ मामलों में यह बीमारी भिन्न हो सकती है। 

बवासीर के मस्सों का होम्योपैथिक इलाज

आपको बवासीर के मस्सों का होम्योपैथिक इलाज करने के लिए पाइल्स के साथ एस्कुलस दवा देते हैं कमरदर्द और गुदा मार्ग पर चुभन होने पर मरीज को एस्कुलस दवा देते हैं। अगर लम्बे समय से बवासीर है तो होमियोपैथी में इलेशिया दवा का प्रयोग इसे ठीक करने में करते हैं। यदि आपको मोशन के समय पाइल्स के साथ खून आए तो सल्फर दवा को देते हैं। सुरुवाती लक्षणों में पेट साफ होने के दौरान तेज दर्द और फिशर की समस्या है तो साइट्रिक एसिड दवा देते हैं। लेकिन आपको यह ध्यान रखना है किसी भी दवा का उपयोग करने से पूर्व आपको सम्बंधित विसेसज्ञ से संपर्क करना चाहिए ताकि आप नुकसान से बचे रहें। 

बवासीर के मस्से सुखाने की दवा

यही आपको बवासीर के मस्से सुखाने की दवा के बारे में अधिक जानना है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करे लेकिन कुछ मामलों में यहाँ बताई गई दवाएं उपयोग किया जा सकता है। आपको Fine Morning फार्मा अनाफिन क्रीम Quikrelif ऑयल और क्विक रिफ स्प्रे वाली दवा का उपयोग होता है। आपको सबसे पहले कुछ घरेलु उपाय भी कर सकते हैं आप गाय का घी ले और उसमें एक चम्मच शहद मिला ले। दोनों को अच्छे से मिलाकर बवासीर के मस्से पर लगा लें। एक हफ्ते के अंदर ये सूख कर गिरने लगेगा। इसे हटाने के लिए हम एक और काम कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले सेहुंड के दूध में थोड़ी हल्दी मिलाकर इसकी एक बूंद को मस्से पर लगाने से यह अपने आप सुख कर गिर जाएगा। आप 20 ग्राम नीलाथोथा व 40 ग्राम अफीम पीस कर 40 ग्राम सरसों के तेल में पकायें। हर रोज सुबह शाम इस मिश्रण को रूई की मदद से मस्सों पर लगाने से कुछ ही दिनों में बवासीर के मस्से सूखने लगेंगे।

Krishna Kumar journalist

कृष्णा कुमार, एक पत्रकार के रूप में, आप अपनी गहरी दृष्टि और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आपने अपने करियर में अनेक सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक मुद्दों पर महत्वपूर्ण लेखन और रिपोर्टिंग की है, जिसमें निष्पक्षता और संवेदनशीलता प्रमुखता से नजर आती है। पत्रकारिता के सिद्धांतों का पालन करते हुए, आप समाज को जागरूक करने और सटीक जानकारी पहुँचाने में योगदान दे रहे हैं, जिससे आपके पाठक घटनाओं की व्यापक समझ विकसित कर पाते हैं।

Previous Post Next Post