आज यहां हम आपको पेशाब की नली में पथरी का इलाज आयुर्वेदिक बताएंगे। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई किसी न किसी बिमारी से ग्रषित है इनमें से पथरी भी है पथरी का इलाज आयुर्वेद में बहुत सी औषधियां हैं जिनमें पथरी का सफल इलाज है यहां हम आज आपको कुछ ऐसे ही आयुर्वैदिक पथरी का इलाज बताएंगे पसन्द आए तो शेयर जरुर करें।
पेशाब की नली में पथरी का इलाज आयुर्वेदिक
दरअसल यह तब होता है जब आप कम पानी पीते हैं तब शारीर में पेसाब गाढ़ा हो जाता है पेसाब में मिनरल्स पाए जाते हैं जो आपके यूरिन मार्ग में रुकावट का कारण बन सकती है जिससे पथरी बनना शुरु हो जाता है। और इसके अन्य भी कारण भी हो सकता है जैसे की किडनी की पथरी मूत्र मार्ग में फंस जाना आदि शामिल हैं।
पेशाब की नली में पथरी का इलाज गुडुची बूटी है यह बेल को पथरी से जुडी बीकारों को आयुर्वेद में ठीक करने के लिए किया जाता है। यदि आपको पेशाब की नली में पथरी है तो आपको 10 ग्राम गिलोय के तने का चूर्ण, आंवला फल का चूर्ण, 5 ग्राम गोखुरू बीज, 3 ग्राम अस्वगंधा के जड़ों का चूर्ण को मिलाकर फिर इसमें से 5 ग्राम मिश्रित चूर्ण को पानी में काढ़ा बनाकर रोगी को देने से ठीक हो जाता है।
हालांकि आपको किसी भी उपचार को करने से पूर्व सम्बन्धित विजेसज्ञ से संपर्क जरुर करना है ताकि आप जोखिम से बचे रहें व कोई नुकसान का सामना न करना पड़े। इसके आलावा आप अपने दिनचर्या में निम्नलिखित पेय को शामिल करें।
- नियमित रूप से पानी का सेवन अधिक करें
- गिलोय का पानी पीते रहें।
- गहत/ कुलथ की दाल ज्यादा से ज्यादा पिएं
- आंवला का जूस पिएं।
- शोंप और तुलसी पानी में भिगो कर पिएं।
- बेलपत्र का सेवन काली मिर्च डालकर करें।
- अस्वागंधा का रस आंवला के साथ मिलाकर पीने से दर्द कम होता है।