जर्दा बनाने की विधि नहीं जानते तो पढ़ लें ऐसे बनायें जर्दा

जर्दा बनाने की विधि बेहद ही आसान है.जर्दा एक हैदराबादी मिठाई है जो ईद पर खासतौर से बनाई जाती है, इसे लोग निकाह के अवसर पर भी बनवाते हैं. यह एक ड्राई फ्रूट्स, केसर और खोया के साथ गार्निश किया गया मीठा चावल है. घर पर किसी खास समारोह या उत्सव के मौके पर आप भी इस रेसिपी को परिवार के साथ बनाकर खा सकते है. यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है, आप इसको एक जब बनाना सीख जाओगे तो आप रोज खाओगे, जानिए घर पर कैसे बनाएं जर्दा पुलाव.

जर्दा बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री

  • डेढ़ कप बासमती- भीगा हुआ
  • केसर (भीगा हुआ) – 1 चुटकी
  • किशमिश – एक चौथाई कप
  • हरी इलायची – 5
  • दालचीनी – 2 इंच
  • घी – 4 चम्मच
  • नींबू का रस – 1 चम्मच
  • पानी – 3 कप
  • चीनी – 1 कप
  • काजू – एक चौथाई कप
  • नारियल (कटा हुआ) – 2 चम्मच
  • लौंग – 3 से 4
  • तेज पत्ता – 1
  • मावा कसा हुआ – 100 ग्राम
  • फूड कलर – एक चौथाई चम्मच

बनाने की विधि

इसको बनाने लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें आपको इसको बनाने से पहले सामग्री इकट्ठा कर देना है जब आप सामग्री पूरी तैयार कर देंगे फिर यह प्रोसेस सुरु करें, इस प्रक्रिया में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें। 

  • सबसे पहले एक भारी तले वाले पैन में पानी डालकर उबालें.
  • भीगे हुए चावल, इलायची, लौंग, दालचीनी और तेज पत्ता डालकर थोड़ी देर कम आंच पर पकाएं.
  • एक दूसरे कढ़ाई या पैन में घी या मक्खन गर्म करें.
  • गर्म हो जाने के बाद इसमें नारियल, काजू और किशमिश डालकर हल्का सुनहरा भूरा होने तक भूनें.
  • अब धीमी आंच पर इसमें चीनी और केसर का पानी डालें। चीनी के अच्छे से गलने तक पकाएं.
  • इसमें फूड कलर को नींबू का रस मिलाएं और 2-3 मिनट पकने दें.
  • आप चावल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और धीमी आंच पर एक मिनट के लिए पकाएं.
  • चावल के चारों ओर मावा डालें और किसी ढक्कन से पैन को बंद कर दें
  • कम से कम 15 मिनट धीमी आंच में पकने दें.
  • अगर पक गए है तो गैंस बंद कर दें. आपके जर्दा चावल बनकर तैयार है.
Krishna Kumar journalist

कृष्णा कुमार, एक पत्रकार के रूप में, आप अपनी गहरी दृष्टि और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आपने अपने करियर में अनेक सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक मुद्दों पर महत्वपूर्ण लेखन और रिपोर्टिंग की है, जिसमें निष्पक्षता और संवेदनशीलता प्रमुखता से नजर आती है। पत्रकारिता के सिद्धांतों का पालन करते हुए, आप समाज को जागरूक करने और सटीक जानकारी पहुँचाने में योगदान दे रहे हैं, जिससे आपके पाठक घटनाओं की व्यापक समझ विकसित कर पाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post