यहां कुछ कॉमन वाइट डिस्चार्ज सिग्न ऑफ प्रेगनेंसी के दिए गए हैं जरुर देखें

वाइट डिस्चार्ज सिग्न ऑफ प्रेगनेंसी : महिलाएं अपनी प्रेगनेंसी को लेकर परेसान रहती है वह वाइट डिस्चार्ज को लेकर चिंता करती हैं  इसके सिग्न ऑफ प्रेगनेंसी (white discharge sign of pregnancy )  में जानना चाहती हैं उन महिलाओं के लिए आज का हमारा यह लेख काफी इनफॉर्मेटिव होने वाला यहां उनको सभी के जवाब मिल जायेंगे एक बेहतर कल के लिए वह ज्ञान हासिल करके जीवन निर्माण कर सकती हैं। तो चालिए जानते हैं।

वाइट डिस्चार्ज सिग्न ऑफ प्रेगनेंसी

प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों में वाइट डिस्चार्ज होना बिल्कुल सामान्य है। दरअसल, आप प्रेगनेंसी के पहले तीन महीनों में डिस्चार्ज की मात्रा में वृद्धि देखेंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपके शरीर में एक बच्चा विकसित हो रहा है और इस दौरान आपका शरीर आपकी वजाइना को साफ़-सुथरा रखता है।

वाइट डिस्चार्ज सिग्न ऑफ प्रेगनेंसी (white discharge sign of pregnancy )

महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान अगर व्हाइट डिस्चार्ज जिसे ल्यूकोरिया कहते हैं जैसे सिग्न दिखे तो आपको घबराना नहीं चाहिए आपको प्रेगनेंसी में अपने शरीर में कई बदलाव देखने को मिल सकता है जैसे कि स्तनों का साइज बढ़ना, पेट की लकीर का गाढ़ा होना, सफेद पानी आना , पेट का आकार बढ़ना जैसे सिग्न स्वाभाविक है इससे आपको घबराना नहीं चाहिए इस दौरान आपको डर, घबराहट, नई नई चीजों को खानें का मन करेगा लेकिन कुछ मामलों में आपका समस्या भिन्न हो सकता है इसके लिए आपको अपने डाक्टर से सलाह लेनी जरूरी होती है।

हॉर्मोन्स का लेवल बढ़ने की वजह से होता है डिस्चार्ज

प्रेग्नेंसी के दौरान आमतौर पर ज्यादातर महिलाओं को वजाइना से डिस्चार्ज होता है जिसे ल्यूकोरिया कहते हैं। यह सफेद रंग का, बेहद पतला और थोड़ी सी गंध वाला होता है। इस तरह का डिस्चार्ज बिलकुल नॉर्मल है और इसे लेकर किसी तरह की परेशानी वाली बात नहीं है। प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर के पेल्विक एरिया वाले हिस्से में एस्ट्रोजेन हॉर्मोन का लेवल बढ़ जाता है जिससे म्यूकस मेम्ब्रेन उत्तेजित हो जाते हैं और वजाइना से डिस्चार्ज होने लगता है। कई बार तो प्रेग्नेंसी के दौरान यह डिस्चार्ज बढ़ भी जाता है और पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान जारी रहता है।

इस तरह का डिस्चार्ज नहीं है नॉर्मल

अगर आपके वजाइना से होने वाले डिस्चार्ज का रंग सफेद की जगह पीला या हरे रंग का है, बहुत ज्यादा बदबूदार है और साथ में वजाइना में खुजली और रेडनेस की भी दिक्कत हो रही है तो ये सारे लक्षण इस बात का संकेत हैं कि आपको वजाइनल इंफेक्शन हो गया है। कई केसेज में हद से ज्यादा डिस्चार्ज होना या नॉर्मल डिस्चार्ज न होना सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज का भी एक संकेत हो सकता है।

Krishna Kumar journalist

कृष्णा कुमार, एक पत्रकार के रूप में, आप अपनी गहरी दृष्टि और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आपने अपने करियर में अनेक सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक मुद्दों पर महत्वपूर्ण लेखन और रिपोर्टिंग की है, जिसमें निष्पक्षता और संवेदनशीलता प्रमुखता से नजर आती है। पत्रकारिता के सिद्धांतों का पालन करते हुए, आप समाज को जागरूक करने और सटीक जानकारी पहुँचाने में योगदान दे रहे हैं, जिससे आपके पाठक घटनाओं की व्यापक समझ विकसित कर पाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post