अर्जुन की छाल और दालचीनी पतंजलि का आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है। अर्जुन की छाल कितने दिन पीना चाहिए ये बात आपके ध्यान में जरूर होनी चाहिए कुछ लोग पूछते हैं अर्जुन छाल की तासीर कैसी है ठंडी है या गर्म है क्या अर्जुन की छाल कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित कर सकता है अर्जुन की छाल और दालचीनी के नुकसान क्या होंगे इन अर्जुन की छाल साइड इफेक्ट्स के साथ सभी सवालों के जवाब आपको आज यहाँ मिलने वाले हैं जानने के लिए बने रहें फायदा आपका है।
यह है अर्जुन की छाल और दालचीनी पतंजलि
आपके लिए अर्जुन की छाल और दालचीनी पतंजलि का प्रोडक्ट विश्वसनीय हो सकता है आप कोई अन्य कंपनी का प्रोडक्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं अर्जुन की छाल और दालचीनी से आपको हृदय रोग, कैंसर, डायबिटीज, इम्यूनिटी बूस्टर, ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने, मोटापा कम करने में व स्किन की झुर्रियों को दूर करने में महत्वपूर्ण औषधि है इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में ज्यादातर किया जाता है। जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। हालाँकि किसी भी दवा का उपयोग करने से पूर्व आपको सम्बंधित विसेसज्ञ से जानकारी अवस्य लेनी है ताकि आप जोखिम से बचे रहें।
जानें अर्जुन की छाल कितने दिन पीना चाहिए
रोजाना आप आपने दिनचर्या के हिसाब से आपको सुबह व श्याम को अर्जुन की छाल को 30 दिन तक पीना चाहिए अर्जुन की छाल को पिने के लिए आपको गुनगुने दूध में एक चमच मिलाकर इसका सेवन रोजाना एक महीने तक करने पर आपको प्रभावी परिणाम मिलेंगे आपकी सभी समस्याएं चुटकी में दू हो जाएँगी यह औषधि बहुत काम की औषधि है जो आपको स्वस्थ को तदुरूस्त रखेगी और सभी प्रकार के रोगों से बचने में आपकी मदद करेगी। जिसका आपको इस्तेमाल करना चाहिए यदि जरुरत है तभी करें।
यह रही अर्जुन छाल की तासीर
ज्यातर लोग यही सोचते रहते हैं की अर्जुन छाल की तासीर कैसी होती है तो में आपको बता दूँ की अर्जुन की छाल की तासीर ठंडी होती है आप इसे गर्मियों में आपको सीतलता मिलेगी। आपके पेट गर्मी को यह दूर करेगी इसका सेवन आपको करने से आप स्वस्थ तो रहेंगे ही साथ में आप आपने आप को ऊर्जावान भी महसूस करेंगे।
फायदेमंद है अर्जुन की छाल कोलेस्ट्रॉल में
जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल है उनके लिए अर्जुन की छाल 100 ग्राम लीजिए व 500 मिली पानी में अच्छे से पकाये 200 मिली बच जाये तो उतार ले और रोजाना सुबह शाम 10-10 मिली लेते रहें इससे बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रोल कम हो जायेगा, आपके खून के धक्के साफ़ हो जाते हैं, ब्लड प्रेशर भी सही रहेगा और एंजियोप्लास्टी की नौबत नहीं आएगी। आयुर्वेद में इसका उपयोग कोलेस्ट्रॉल मरीजों को ठीक करने में किया जाता है जो प्रभावी ढंग से असर दिखाता है।
अर्जुन की छाल और दालचीनी के नुकसान
खासतौर से अर्जुन की छाल और दालचीनी के नुकसान डायबिटीज के मरीजों को हो सकते हैं इससे आप अधिक मात्रा में सेवन करने से कोमा में भी जा सकते हैं और खून पतला करने की दवा से साथ इसका इस्तेमाल बिलकुल न करें इस्तेमाल करने से पूर्व अपने डॉक्टर की सलाह अवस्य लें। जिससे आप जोखिम से बचे रहेंगे आपको नियमित रूप से अपने डॉक्टर से अपनी समस्या को बताते रहें वह आपको टेस्ट के लिए सुझाव दे सकते हैं।
जानिए अर्जुन की छाल साइड इफेक्ट्स
यदि आप नियमित रूप से इसका सेवन कर रहें है और अधिक मात्रा में कर रहे हैं तो आपको अर्जुन की छाल साइड इफेक्ट्स दिखेंगे आप देखेंगे की आपको उलटी मतली जैसी समस्या हो रही है और सर दर्द पेट दर्द व सूजन जैसे लक्षण देखने को मिलेंगे। जो आपके हानिकारक हो सकते हैं आपको समस्या को ध्यान में रखते हुए तुरंत इसका सेवन बंद कर देना चाहिए व समय पर डॉकटर द्वारा दिया गया उचित उपचार करना चाहिए।