Tata की सबसे सस्ती कार है Tiago 84% खरीद में उछाल Punch से भी कम है कीमत

Tata की सबसे बेस्ट सेलिंग कार Tiago की खरीद में 84% से भी ज्यादा उछाल को देखा गया है। टाटा मोटर्स punch Suv और Nexon को ताबड़तोड़ खरीदा जा रहा है इसकी खरीद रुकते नहीं रुक रही है लोगों को यह कार बेहद पसंद आ रहा है यह कार सस्ती होने के साथ साथ बेस्ट फीचर भी देती है। Tata motors car इस वक्त अपने यूजर्स की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बन गया है।

Tata की सबसे अच्छी और सस्ती कार

दरअसल Tata Tiago hech back सबसे सस्ती कार है किसकी ऑनरोड कीमत आपको 5 लाख 50 हजार रूपए है इसके फीचर ग्राहकों को बेहद पसंद हैं यह कार काफी खरीदा जा चुका जो कि 84% की उछाल पर है आपको बता दें 2022 में यह कार केवल 4002 यूनिट ही बिकी थी लेकिन इसमें अचानक से उछाल से सभी के होश उड़ा रखे हैं। और अब Tata Tiago की सेल दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है।

Krishna Kumar journalist

कृष्णा कुमार, एक पत्रकार के रूप में, आप अपनी गहरी दृष्टि और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आपने अपने करियर में अनेक सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक मुद्दों पर महत्वपूर्ण लेखन और रिपोर्टिंग की है, जिसमें निष्पक्षता और संवेदनशीलता प्रमुखता से नजर आती है। पत्रकारिता के सिद्धांतों का पालन करते हुए, आप समाज को जागरूक करने और सटीक जानकारी पहुँचाने में योगदान दे रहे हैं, जिससे आपके पाठक घटनाओं की व्यापक समझ विकसित कर पाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post