यह हैं 5 best electric scooter आपके लिए प्राइस भी है बजट में देखें scooter

भारत और electric scooter की रेस में आगे बढ़ रहा है और हर कोई electric scooter खरीदना चाहता है लेकिन लोगों के सामने इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के कुछ समस्या भी देखने को मिल सकती है और लोग चाह रहे हैं कि इस स्कूटर को नहीं ले या लें ! लेकिन आपको कोई घबराने की जरूरत नहीं हम आपको यहां ऐसे 10 बेस्ट electric scooter आपको बताने वाले हैं जो आप खरीद सकते हैं और आपके बजट में भी है आप कहीं भी ले जाए हर जगह आपको यह बेहतर परफॉर्मेंस देंगे हालांकि कंपनी के अनुसार इनका रिव्यू आपको बताया जा रहा है आप 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी ले रहे हैं इन्हें खरीदने के लिए आप सोच सकते हैं।

यह है भारत में 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ( electric scooter)

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की होड़ मैं आपको यहां 10 ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर बता रहे हैं जिनको आप खरीद कर कभी नहीं पहुंच पछताओगे और आपको यह एक अच्छा परफॉर्मेंस देने के साथ-साथ आपकी यात्रा को भी मनोरंजक बनाएंगे हालांकि आप इन electric scooter का उपयोग ज्यादा दूर तक नहीं कर सकते हैं अगर आप किसी जगह का सफर बना रहे हैं तो आप इन स्कूटर का उपयोग नहीं कर सकते हैं हो सकता है कि आपको वहां चार्जिंग पॉइंट नहीं मिले। जैसे कि दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्रों में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है यहां सफर करने के लिए आपको बैकअप रखना होगा।

1.Ather 450X Gen 3 electric scooter

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अच्छा है लुक में भी आपको काफी अच्छा लगेगा Ather 450X Gen 3 को ather energy ने साल 2022 में लॉन्च किया था इसमें आपको वार्प, स्मार्ट इको, राइड, स्पोर्ट जैसे ऑप्शन फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर आप 146 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं और यह 6 घंटे में पूरा चार्ज होता है। इसमें आपको 7 इंच की डिजिटल स्क्रीन के साथ permanent magnet synchronous engine मिलता है। जो 6kw , 26 nm इंजन है। और इस ather 450x gen 3 की कीमत 1.57 लाख रुपए है। जिसे आपको फाइनेंस करने की सुविधा भी आपके बैंक आपको देंगे।

2. Vida V1 electric scooter

आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में Vida V1 सीरीज देखने को मिलेंगी जिसमें Vida V1 plus , Vida V1 Pro काफी अच्छे स्कूटर हैं जो आपको टेक्नोलॉजी का एहसास जरुर कराएंगे। इसमें आप 3 सेकेंड में 40km प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकते हैं। यह आपको रिमुबल बैटरी के साथ मिलता है जो आपकी चार्जिंग प्रोब्लम को आसानी से सॉल्व कर सकता है इससे आप एक्स्ट्रा बैट्री रख के लंबा सफ़र तय कर सकते हैं। मार्केट में इसका प्राइस मात्र 1.45 लाख से 1.59 लाख तक की रेंज में अच्छा स्कूटर खरीद सकते हैं।

3. Bajaj Chetak electric scooter

90 के दशक में बजाज चेतक के दीवाने अब इसका आनंद इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी उठा सकते हैं आपके लिए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर आ चुका है आप इसे बहुत ही कम प्राइस में अपने घर ले जा सकते हैं। इसमें 4kw का इलेक्ट्रिक मोटर है किसकी 16nm टार्क देने की क्षमता है। यह 78 किलोमीटर प्रति घंटा से 95 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है। इसकी चार्जिंग में मात्र 5 घंटे का टाइम लगता है जो आपको लंबा बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

4. TVS iQube electric scooter

TVS भारत में दुपहिया वाहनों की सबसे बड़ी कंपनी है जिसमें युवाओं की मनपसंद गाड़ियां और नए-नए डिजाइन ग्राहकों का मन लूभाते हैं लेकिन अब आपको TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का आनंद लेना चाहिए यहां काफी अच्छा स्कूटर है आपके बजट में फिट बैठने वाला वाहन है। इस बहन मैं आपको क्रिस्टल क्लियर हैंड लैंप मिलेगा साथी आप इसमें यूएसबी पोर्ट भी देख सकते हैं जिसकी मदद से आप मोबाइल चार्जिंग इत्यादि कर सकते हैं। किस की मोटर 4.4 किलो वाट की है जो 78 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भाग सकता है। एवं इसकी चार्जिंग टाइम 6 घंटे की है जिसमें यह 100% फुल चार्ज हो जाता है।

5. Hero electric Photon Hx scooter

हीरो की इलेक्ट्रिक गाड़ी हो सकता है शायद आपको इसका डिजाइन पसंद आए लेकिन यह गाड़ी मार्केट में काफी तेजी से चलती है आप इस गाड़ी का उपयोग कर सकते हैं इसका लोग भी काफी डीसेंट लुक है जिसमें से कुछ ग्राहकों को इसका लोग पसंद है और कुछ ग्राहकों इसका लोग पसंद नहीं है Hero electric photon Hx की रेंज 108 प्रति किलोमीटर घंटा है चार्जिंग टाइम 5 से 6 घंटे का लेती है जिसमें यह 100% फुल चार्ज हो जाता है। जिसकी कीमत 70000 से 100000 तक के बीच में है यह काफी सस्ता है आप इसे आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं यह आपके बजट में एकदम फिट दिखने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

यह भी पढ़ें : सबसे सस्ती electric scooter जो देती है 300km की धाकड़ रेंज भूल जाओ Honda Activa
Krishna Kumar journalist

कृष्णा कुमार, एक पत्रकार के रूप में, आप अपनी गहरी दृष्टि और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आपने अपने करियर में अनेक सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक मुद्दों पर महत्वपूर्ण लेखन और रिपोर्टिंग की है, जिसमें निष्पक्षता और संवेदनशीलता प्रमुखता से नजर आती है। पत्रकारिता के सिद्धांतों का पालन करते हुए, आप समाज को जागरूक करने और सटीक जानकारी पहुँचाने में योगदान दे रहे हैं, जिससे आपके पाठक घटनाओं की व्यापक समझ विकसित कर पाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post