सोशल मीडिया के इस दौर में आप अपनी कुछ कमाई कर सकते है और जो लोग कुछ करना चाहते हैं उनका सवाल होता है की वह फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें और फेसबुक पर पैसे कैसे कमाए लेकिन आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है आज यहाँ हम आपको फेसबुक से पैसा कैसे कमाए जाते हैं और फेसबुक पेज मोनेटाइज कब होता है तथा फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके क्या क्या होते हैं इन सबके बारे में आपको सटीक जानकारी देने वाले हैं आप फेसबुक की मदद से महीने के 700$ से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको निचे लिखी बातों को विशेष ध्यान में रखना होगा। तो चलिए जानते हैं फेसबुक से पैसे कैसे कमायें।
फेसबुक पेज क्या है कैसे काम करता है
जानकारी के लिए बता दूँ फेसबुक पेज सोशल मीडिया पर कंटेंट को पब्लिश करने का एक माध्यम है जिसमें आप वीडियो, टेक्स्ट, फोटोज, मेमेस आदि पप्रकाशित कर सकते हैं। जब आप इतनी मेहनत से कंटेट बनाते है और पब्लिश करते हैं तो इस कंटेंट पर फसेबूक आपको कुछ बिज्ञापन लगाने की अनुमति देता है वर्तमान समय में फेसबुक एडवर्ट टाइस्मेंट सबसे सस्ता और सबसे प्रभावी माना जाता है यही बिज्ञापन आपको पैसे का जरिया बनता है फेसबुक आपके पेज पर दिखाए गए बिज्ञापनो का कुछ हिस्सा आपको भी देता है जो की आपकी कमाई होती है।
फेसबुक पेज कैसे बनायें
सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप या मोबाइल पर फेसबुक एप्प डाउनलोड करके उसमे एक खाता बनायें उसके बाद अपनी प्रोफाइल फोटो और बायो जैसी जरुरी जानकारी भरके फेसबुक प्रोफाइल कम्पलीट करें उसके बाद आपको सेटिंग में जाकर क्रिएट न्यू पेज में जाकर अपने पेज का नाम और जरुरी जानकारी भरें यह प्रक्रिया पूर्ण के बाद आपको इसमें अपने फ़ोन से वीडियो, फोटो इत्यादि पोस्ट करने हैं और अपने फेसबुक पेज पर सभी को इन वाईट करना है यह प्रक्रिया आपको लगातार 3 महीने तक करते रहना है लेकिन ध्यान रहे की आपको प्रति दिन 3 पोस्ट से अधिक उपलोड करना जरुरी है हालाँकि आप कितना भी पोस्ट कर सकते हैं यदि आप यहाँ बताये गए तरीके से काम करोगी तो निश्चिंत आपको जल्दी ही सफलता मिलेगी। आपको अपने कंटेंट में किसी का पोस्ट नहीं चुराना है जो भी आप डालें वह स्वयं का बना होना चाहिए।
फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें
यदि आपके फेसबुक पेज पर 10000 से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए है तो अब आपको फेसबुक पेज मोनेटाइज करने से कोई नहीं रोक सकते है आपको अपने फेसबुक पेज के प्रोफेशनल डैशबोर्ड में जाना है और वहां मोनेटाइज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है सबसे पहले आपको इन स्ट्रीम एड्स को लागु करना है उसके बाद अपना पेआउट मेथड सेट् करना है इसमें आपको अपने बैंक खाते की जानकारी सही सही भरना है जिसमें आपको वह खाता संख्या, आई ऍफ़ सी कोड और स्विफ्ट कोड भरना है यहाँ स्विफ्ट कोड आपको बैंक से मिलेगा यदि आप बैंक नहीं जाना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल लिखें aapkimediainfo@gmail.com पर और कोई भी जानकारी हासिल करनी हो यहाँ लिख कर आप हमें पूछ सकते हैं हमारे टीम मेंबर आपको जल्दी ही जवाब देंगे। जब आप अपने फेसबुक पेआउट मेथड सेट् कर देंगे तब आपको 100$ होने पर फसेबूक महीने में 21 या 1 या 15 तारिख को अपने आप आपके खाते में पेंसे भेज देगा।
फेसबुक पर पैसे कैसे कमाए
फेसबुक पर पैसे कमाने के कुछ तरीके हैं। यदि आपका भी यह सवाल है की फेसबुक से पैसा कैसे कमाए तो आप नीचे दिए गए तरीकों को अपनाकर आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं:
फेसबुक पेज बनाएं और स्पॉन्सरशिप प्राप्त करें: अगर आपके पास एक लार्ज फॉलोइंग है तो आप फेसबुक पेज बना सकते हैं और स्पॉन्सरशिप प्राप्त कर सकते हैं। विभिन्न ब्रांड या कंपनियों द्वारा आपके पेज पर जानकारी और विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं और आप इसके लिए पैसे कमा सकते हैं।
फेसबुक ग्रुप बनाएं: आप अपनी रुचि और ज्ञान के आधार पर फेसबुक ग्रुप बना सकते हैं जिसमें लोग शामिल हो सकते हैं और आप इसके जरिए विज्ञापन दिखा सकते हैं या स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं।
फेसबुक मार्केटप्लेस के जरिए बेचना: आप फेसबुक मार्केटप्लेस का उपयोग करके बिक्री कर सकते हैं। आप अपनी फोटो और उत्पाद की जानकारी शामिल कर सकते हैं और अपनी सामग्री को फेसबुक यूजर्स तक पहुंचा सकते हैं।
फेसबुक लाइव वीडियो: आप फेसबुक के लाइव विडिओ स्ट्रीम के जरिये भी अपने पेज से पैसे कमा सकते हैं जिसमें आप गेमिंग, ट्रेवलिंग, ब्लॉग्गिंग इत्यादि करके पैसे कमा सकते है।
फेसबुक पेज मोनेटाइज कब होता है
जब आपके फेसबुक पेज पर 10,000 followers हो जाते है तो आपका फेसबुक पेज मोनेटाइजेसन इनेबल हो जाता है इसके होने के साथ ही आपके द्वारा अपलोड किए गए 3 मिनट से ऊपर के वीडियो पर जब पिछले 60 दिनों में कम-से-कम 30,000 1-मिनट व्यू हो जाते हैं, तो आपका फेसबुक पेज मोनेटाइजेसन के लिए योग्य हो जाता है। फिर आप अपना फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो ओपन करते हैं, और फिर नीचे की ओर मोनेटाइजेशन के लिए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते हैं।
- www.facebook.com/creatorstudio पर जाएं
- मुद्रीकरण के विज्ञापन पर क्लिक करें
- पेआउट खाता सेट अप करें
- अपनी निजी जानकारी दे
- बैंक खाता जोड़
- फॉर्म W- 8BEN को प्रिंट करें
- इस प्रकार आप Facebook पेज को Monetize कर पाएंगे