आज हम आपको बताएँगे की क्रासुला का पौधा किस दिन लगाना चाहिए, यह पौधा वास्तुशास्त्र के अनुसार शुभ माना जाता है इसको आप अपने घर में गमले के तौर पर लगाते हैं हो सकता है यह पौधा आपके घर में होगा लेकिन आपकी मीडिया का यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको इसकी दिशा में बदलाव करना पड़ सकता है। क्रासुला का पौधा आपको वास्तुशात्र के अनुसार किसी भी दिन लगा सकते हैं इसे लगते वक्त आपको सावधानियों को करने की जरुरत है जिसके लिए आपको यहाँ से पूर्ण जानकारी लेनी आवश्यक है जानने के लिए पढ़ते रहें आपकी मीडिया का यह आर्टिकल।
क्रासुला का पौधा किस दिन लगाना चाहिए
यह कहा जाता है की आप क्रासुला का पौधा किसी भी दिन को लगा सकते हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार आपको क्रासुला का यह पौधा अपने घर के मुख्य गेट पर दाहिने तरफ लगाना बहुत शुभ माना गया है। क्रासुला के पौधे को घर के दाहिनी दिशा पर स्थापित करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। आपको ध्यान देने वाली यह है की जब आप क्रासुला का पौधा लगाएं तो ऐसे जगह पर लगाएं जहाँ पर समय समय पर धूप भी उस पर पड़ती रहे। इस पौधे को घर में लगाने से धन में बरकत होती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर चली जाती है आपके घर में धन की अधिक व्ययता ख़त्म हो जाती है तथा घर में धन धान्य से परिपूर्ण हो जाता है।
जानें क्रासुला का पेड़ लगाने से क्या होता है
ज्योतिष के अनुसार क्रासुला एक ऐसा पौधा है, जिसको सिर्फ घर में रखने मात्र से ही यह पैसों को अपनी ओर आकर्षित करता है। आपके घर या ऑफिस में क्रासुला का पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है। आपके पास पैसा न टिकने जैसी समस्या से भी आपको निजात मिल जाती है। और क्रासुला के पौधे को घर के दाहिनी दिशा पर स्थापित करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। जिससे आप धनि व्यक्ति बन सकते हैं।