हरसिंगार के टोटके : आपके घर में भी अगर हरसिंगार का पैड है तो आप हरसिंगार के पत्ते के नुकसान और हरसिंगार के टोटके को भी जान लीजिये यह आपके फायदे दे सकता है जिसका उपयोग और सावधानी से एक चमत्कारी टोटका कर सकते हैं आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं आपको बता दूँ की यह हरसिंगार आयुर्वेदिक गुणों से भी भरपूर है और आप इसका उपयोग टोटकों में भी कर सकते हैं इसके अलावा यह अर्थराइटिस में भी उपयोगी है आयुर्वेद में इसका उपयोग काफी समय से किया जाता रहा है लेकिन फायदे के साथ साथ इसके नुकसान भी हैं जिससे आपको सावधानी भी बरतनी होती है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में खुश ख़ास बातें।
हरसिंगार के पत्ते के नुकसान
यदि आप हरसिंगार का नियमित सेवन कर रहें हैं तो आपके लिए यह नुकसान दे सकता है हरसिंगार के पत्ते से एलर्जी, गर्भवती महिलाओं के लिए नुकसान हैं। इससे आपको नुकसान तब भी होता है जब आप गर्भ निरोधक गोलियां खाती हैं या फिर आप किसी भी तरह की दवाई खा रहे होते हैं तब यह आपके लिए नुकसान दे सकता है लेकिन आपको किसी भी दवा का उपयोग करने से पूर्व अपने डॉक्टर से सलाह जरूर कर लेना चाहिए ताकि आप जोखिम से बचे रहें।
यह हैं हरसिंगार के टोटके
आप अगर सोना जितना दान करना चाहते है तो आपके लिए हरसिंगार के यह टोटके से कर सकते हैं हरसिंगार के टोटके को करने के लिए आपको मंगलवार के दिन नदी किनारे हनुमान मंदिर में जहाँ सामाजिक स्थल हो वहां पर हरसिंगार का पौधा लगाना है इससे आप एक टोला सोना दान करने जितना पुण्य कमा सकते हैं यह टोटका करके आप भी महा दानी बन सकते हैं आप इस टोटके से अपनी ग्रहों की चाल को भी सुधार सकतेव हैं। ऐसा भी कहा जाता है की इसको छूने मात्र से ही व्यक्ति की थकान दूर हो जाती है इसके फूलों का उपयोग श्री हरी भगवन के पूजा में किया जाता है इसके फूलों से सुगन्धित खुसबू निकलती है।