लोहे की कील का टोटका करके पायें सत्रु पर विजय और साथ में प्याज और कील का टोटका आयेगा आपके काम

आप अपने शत्रु से तंग आ चुके है तो लोहे की कील का टोटका आपके काम आ सकता है और प्याज और कील का टोटका आपकी मदद करेगा यदि आप तंत्र मन्त्र में बिश्वास रखने वालों में से एक हैं तो यह आपको अंदरूनी ख़ुशी जरुर देगा आपका कार्य सफल हो जायेगा हालाँकि हम किसी भी प्रकार से इन सब बातों का समर्थन नहीं करते हैं यह इन्टरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार लिखा गया है।

लोहे की कील का टोटका

शत्रु यानि दुश्मन से आप परेशान हो चुके हैं तो आपके यह लोहे की कील का टोटका काम आएगा दुश्मन को शांत करने का यह टोटका करने के लिए आप एक नींबू लें  और उस पर अपने दुश्मन का नाम सिंदूर से लिखें और नाम के साथ-साथ ही यह मंत्र लिखें “क्रिं क्रिं शत्रु नाशिनि क्रिं क्रिं फट”, फिर बाद में उस निंबू में 4 कीलें गाढ़ दें और उसे मिट्टि में दबा दें या फिर उसे पानी में बहा दें। ऐसा करने आपका दुश्मन शांत हो जायेगा। आपके खिलाफ सडयंत्र नहीं करेगा।

प्याज और कील का टोटका

माना जाता है की किसी को वश में करने के लिए यह टोटका किया जाता है इसके लिए आपको शनिवार के दिन प्याज और कील का टोटका को करना है और रात के समय एक प्याज को बीच से काटना है। अब इसमें दो लौंग तथा दो इलायची और कील को गाड़ देना है। इतत्पश्च्यात उस प्याज को मौली से बांध लेना है फिर रात के अंधेरे में में इसे लेकर किसी सुनसान जगह में ले जाकर। इस प्याज को लकडी के उपर रखना है और फिर ‘ओम नमो दच्श कलीम कुरू सछ देवो नाम हीं हुरू-हूरू स्वः’  मन्त्र का 201 बार जाप करना है। जैसे ही मंत्र का जाप समाप्त हो जाये वहां से चले आयें और पीछे मुडकर न देखें।

Krishna Kumar journalist

कृष्णा कुमार, एक पत्रकार के रूप में, आप अपनी गहरी दृष्टि और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आपने अपने करियर में अनेक सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक मुद्दों पर महत्वपूर्ण लेखन और रिपोर्टिंग की है, जिसमें निष्पक्षता और संवेदनशीलता प्रमुखता से नजर आती है। पत्रकारिता के सिद्धांतों का पालन करते हुए, आप समाज को जागरूक करने और सटीक जानकारी पहुँचाने में योगदान दे रहे हैं, जिससे आपके पाठक घटनाओं की व्यापक समझ विकसित कर पाते हैं।

Previous Post Next Post