बेगम बहार प्लांट को घर में लगायें होंगे ढेरों फायदे जाने लगाने का तरीका

बेगम बहार प्लांट बहुत सुन्दर फूल है यह बेगम बहार प्लांट आपके घर में भी हो सकता है यदि नहीं है तो आप इसे खरीद सकते हैं बेगम बहार का यह प्लांट घर की सोभा तो बढाता है ही साथ में यह आपको बेगनी और चांदी जेसी मखमली पत्तियां भी देता है जो देखने में बहुत खुबसूरत और लाजवाब होते हैं यदि आपको भी गमलों का शोख है तो आप इसे अपने घर में आसानी से लगा सकते हैं जिसके बारे में हम आपको आज यहाँ बता रहे हैं।

ऐसे लगाए बेगम बहार प्लांट

इस बेगम बहार के पौधे को घर में उगना बेहद आसान है, इसके लिए आपको एक गमले में किसी नर्सरी से बेगम बहार का पौधा लेकर लगाना चाहिए यह आपको नर्सरी में मिल सकता है हालाँकि आप यदि जंगल इसे लेने जाओगे तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा की यह पौधा एक साल में 36 इंच तक बढ़ जाता है जिसके लिए आपको गमले का साइज बड़ा रखना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: जान लें इन्सुलिन प्लांट साइड इफेक्ट्स और जानें इंसुलिन प्लांट के फायदे भी इन हिंदी में नाम

देखभाल जरुरी है बेगम बहार प्लांट के लिए

ये बेगम बहार का प्लांट धुप ज्यादा पसंद करता है इसलिए यह 6 से 8 घंटे तेज रोशनी में रखना जरुरी है जिस कारण यह सही ढंग से खिल उठेगा। अपने घर में ऐसी जगह चुने जहाँ पर रोशनी धुप अच्छी रहती हो और तेज होती हो। आप इसे किचन खिड़की अदि जगहों पर रख सकते हैं इसे नियमित पानी देते रहें।

Krishna Kumar journalist

कृष्णा कुमार, एक पत्रकार के रूप में, आप अपनी गहरी दृष्टि और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आपने अपने करियर में अनेक सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक मुद्दों पर महत्वपूर्ण लेखन और रिपोर्टिंग की है, जिसमें निष्पक्षता और संवेदनशीलता प्रमुखता से नजर आती है। पत्रकारिता के सिद्धांतों का पालन करते हुए, आप समाज को जागरूक करने और सटीक जानकारी पहुँचाने में योगदान दे रहे हैं, जिससे आपके पाठक घटनाओं की व्यापक समझ विकसित कर पाते हैं।

Previous Post Next Post