नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे और गुरुवार को हल्दी के टोटके

नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे

नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे: भारत के हर घर मैं हल्दी होता है लेकिन आज आपको हम गुरुवार को हल्दी के टोटके व नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे बताएँगे जिसके बाद आप खुश हो जायेंगे की इतना फायदा आपको मिल रहा है यूँ तो हल्दी का उपयोग आमतौर पर आयुर्वेद में और सौन्दर्य के लिए उपयोग किया जाता है साथ ही इसका उपयोग टोटके के लिए भी किया जाता है यह नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे जानने के लिए यह पोस्ट पूरा पढ़िए आपको गुरुवार को हल्दी के टोटके भी बताये गए हैं। 

नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे

नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे : हल्दी देवीय गुणों के साथ साथ आयुर्वेदिक गुणों से भी भरपूर होता है और इसका सीधा सम्बन्ध वृहस्पति ग्रह से होता है पूजा करते समय नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने से आपको वाणी मजबूत और आपका बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है। और इसका दान करना शुभ माना जाता है। हल्दी का दान करना आपके स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को ठीक करता है। तो आईये जानते हैं इसके और फायदे। 

  • पूजा करने के बाद हल्दी का तिलक लगाने से आपके मन में सकारात्मक विचार आते हैं।
  • सोते समय नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने से बुरे सपने नहीं आते हैं। 
  • भगवान विष्णु और लक्ष्मी की मूर्ति के पीछे हल्दी छुपाकर रखने से और उस हल्दी को नाभि पर तिलक लगाने से जल्दी शादी होती है। 
  • रोजाना नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने से आपकी लाइफ की नेगेटिव पावर दूर हो जाती है। 

गुरुवार को हल्दी के टोटके

गुरुवार को हल्दी के टोटके : भगवान विष्‍णु के साथ गुरु ग्रह की कृपा के बिना सभी कोशिशों के बाद भी आपकी जीवन में सुख-समृद्धि बिलकुल नहीं होती है। गुरु ग्रह की कृपा से आपकी कुंडली के कई ग्रह दोष दूर हो जाते हैं और आपको सफलता पाने की राह भी आसान हो जाती है। गुरुवार का दिन श्री हरी विष्‍णु को समर्पित होता है। 

बहुत असरकारी हैं गुरुवार को हल्दी के टोटके

  1.  गुरुवार को भगवान विष्‍णु की पूजा-आराधना करें और उन्‍हें हल्‍दी का तिलक जरूर लगाएं. जल्‍दी विवाह कराने और शादीशुदा जिंदगी की मुश्किलें दूर करने का यह अच्‍छा उपाय है.  
  2. गुरुवार के दिन पूजा करते समय कलाई में या गर्दन पर हल्दी का छोटा सा टीका लगा लेने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है और हर काम में सफलता देता है. 
  3. गुरुवार को नहाने के पानी में चुटकी भर हल्‍दी डालकर नहाना नौकरी-व्‍यवसाय में लाभ कराता है. साथ ही आय भी बढ़ाता है. 
  4.  जब भी इंटरव्यू या परीक्षा देने जाएं तो एक रूमाल में एक चुटकी हल्दी डाल लें. इससे आपका कांफिडेंस बढ़ेगा और जरूर सफलता मिलेगी. 
  5. घर की बाहरी दीवार और मैन गेट पर हल्दी की रेखा बना देने से घर में नकारात्मक शक्तियां और नकारात्‍मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती. 
  6. केले के पेड़ पर हल्‍दी का तिलक लगाकर जल चढ़ाएं. इससे भी विवाह संबंधी मुश्किलें हल होती हैं.
Krishna Kumar journalist

कृष्णा कुमार, एक पत्रकार के रूप में, आप अपनी गहरी दृष्टि और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आपने अपने करियर में अनेक सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक मुद्दों पर महत्वपूर्ण लेखन और रिपोर्टिंग की है, जिसमें निष्पक्षता और संवेदनशीलता प्रमुखता से नजर आती है। पत्रकारिता के सिद्धांतों का पालन करते हुए, आप समाज को जागरूक करने और सटीक जानकारी पहुँचाने में योगदान दे रहे हैं, जिससे आपके पाठक घटनाओं की व्यापक समझ विकसित कर पाते हैं।

Previous Post Next Post