आलू , जायफल , बेसन से झाइयों को दूर करने के उपाय |
एक झाइयों से आजकल हर एक व्यक्ति परेसान है. सभी की पसंद होती है की वह सुन्दर दिखे, लेकिन सुन्दर दिखने के चक्कर में वह बाजार से तरह-तरह की वस्तुएँ खरीदे जाते हैं और होता कुछ भी नहीं है. पर हम आपको आज बेसन से झाइयों को दूर करने के उपाय बता रहें हैं. जो की बेसन से झाइयों को दूर करने का सरलतम उपाय है, पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय है सर्दी हो या गर्मी ऐसे में आपके लिए यह बेहद असकारी साबित होता है, ठंड के मौसम में झाई दूर करने के घरेलू उपाय भी बताएँगे।
बेसन से झाइयों को दूर करने के उपाय
बेसन से आप अपनी झाइयों को दूर कर सकते है, इसके लिए आपको निम्बू, हल्दी, बेसन को लेकर आएं और फिर इनको आधा-आधा चम्मच निकाल लीजिये उसके बाद आपको इन्हें आपस में मिक्स कर देना है एक अच्छा सा पेस्ट बना लीजिये। पेस्ट बनाकर इसको अपने फेस पर अच्छी तरह लगा लीजिये ऐसा नियमित रूप से करते रहें यह आपके झाइयों को दूर करेगा इससे अच्छा बेसन से झाइयों को दूर करने के उपाय और कोई नहीं है।
- दही और बेसन – चेहरे से झाइयों को ख़त्म करने के लिए आप हफ्ते में कम से कम 2 या 3 बार बेसन में दही को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से झाइयों से छुटकारा मिलता है।
- नींबू के छिलके और बेसन – चेहरे से दाग धब्बे के साथ-साथ झाइयों को दूर करने के लिए नींबू औऱ बेसन बहुत अच्छा है आपको नींबू का रस लें और उसमें बेसन मिला कर चेहरे पर लेप करे।
- हल्दी, बेसन और मुल्तानी मिट्टी – मुल्तानी मिट्टी चेहरे में एक खूबसूरत बनाता है। आपका चेहरा काला या काले धब्बो से ग्रसित है तो आप हल्दी पाउडर, बेसन और मुल्तानी मिट्टी को लें और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। आप हफ्ते में 2-3 बार कर सकते है।
पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय
ठंड के मौसम में झाई दूर करने के घरेलू उपाय :- हो या गर्मी मवन आपको यह करना चाहिए , खूबसूरत हर कोई दिखना चाहता है ऐसे में आपकी झाइयां आपकी सुंदरता को दबा देती हैं, झाइयां कोई भी चाहे वह पुराने से पुराने झाइयां क्यों न हो यहाँ बताये गए उपाय से आप उसको मिनटों में दूर कर देगी आपको यह पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय को अपनाना चाहिए जिससे आपका चेहरा फिर से दमक उठेगा। तो चलिए देखते हैं झाइयां मिटाने के घरेलू उपाय क्या क्या हैं।
पुराने से पुराने झाइयां दूर तुलसी के पत्ते दूर होती है.
तुलसी हर घर में मौजूद होती है यह घर की सोभा होती है और लोग इसे शुक्रवार को पूजते भी हैं यह तुलसी आपके लिए वरदान से कम नहीं है इसके जरिये आप अपनी पुराने से पुराने झाइयां दूर कर सकते हैं आपको बस इसके कुछ पत्ते बारीक़ पीस लेने हैं और चेहरे पर लगाना है ठीक उसी तरह जिस तरह फेस पैक लगते हैं रोजाना यह करने से आपकी झाइयां दूर हो जाएँगी।
सही डाइट भी आपके पुराने से पुराने झाइयां दूर करती है
पुराने से पुराने झाइयां दूर करने करने में सबसे पहले आपका पेट ठीक होना चाहिए और पेट ठीक रखने के लिए आपको सही डाइट लेना बेहद जरुरी है कई बार कमजोरी और विटामिन्स की कमी से भी झाइयां पद जारी है आपको आपका खान-पान सही रखना बेहद जरुरी है.
जीरे का पानी पुराने से पुराने झाइयां दूर करने में रामबाण है
इस आलू से झाइयों का इलाज : आपके चेहरे के लिए हो या शरीर के लिए जीरा सबसे ज्यादा फायदेमंद है आपको बस थोड़ा सा जीरा लेना और इसको उबाल कर इसका पानी थोड़ा थोड़ा स्याम सुबह पीते रहना है इससे आपको काफी राहत मिलेगी और आपके झाइयां भी ठीक हो जाएँगी चाहे वो कितनी भी पुरानी क्यों न हो. इसके अलावा कुछ अन्य तरीके भी हैं जिनसे आप अपनी पुराने से पुराने झाइयां दूर कर सकते है जो निचे लिखें हैं।
- एक आलू से पुराने से पुराने झाइयां दूर होती है
- आलू पर पानी की कुछ बूंदे छिड़कर, झाइयों वाली जगह पर मसाज करते हुए लगाएं।
- संतरे के छिल्के को पीसकर उसका पेस्ट और इसमें तुलसी का रस झाइयों पर लगाएं
- 1 चम्मच हल्दी पाउडर , नींबू के रस को चेहरे की झाइयों पर लगाये और लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें।
- रात मे सोने से पहले ऐलोवेरा का जेल को चेहरे पर लगाएं
- गाजर को कद्दूकस करके इसमें मुल्तानी मिट्टी और 1 चम्डामच नींबू का रस झानियों पर लगाये
जायफल से झाइयों का इलाज
जायफल आमतौर पर दो रूपों में प्रयोग किया जाता है, पहला पूजा-हवन सामग्री के रूप में और दूसरा रसोई में मसाले के रूप में। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि जायफल एक आयुर्वेदिक औषधि है, जो कई बीमारियों को ठीक करती है। अगर इसके सबसे आसान घरेलू नुस्खों की बात करें तो इसका इस्तेमाल आप त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने, त्वचा की रंगत सुधारने और दाग-धब्बों को दूर करने के लिए आसान और सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं।
ऐसे बनाएं जायफल के पत्ते
जायफल का फेस पैक या पेस्ट बनाने के लिए इसे पीसकर शहद के साथ मिलाएं। गुलाब जल की कुछ बूँदें और थोड़ी मुल्तानी मिट्टी डालें। आपका सदाबहार पेस्ट तैयार है। आप इसे हर मौसम में और हर तरह की त्वचा पर लगा सकते हैं।
झाईयों को ठीक करने के लिए
झाईयों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए जावित्री और जायफल को एक साथ पीसकर चूर्ण बना लें और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। तैयार पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें। इसे हफ्ते में कम से कम 3 बार लगाएं। सिर्फ 1 महीने के अंदर आप अपनी त्वचा में जबरदस्त सुधार देखेंगे। लगातार इस्तेमाल के बाद आपकी त्वचा में कसाव भी दिखने लगेगा।
फटी एड़ियों की समस्या
अगर बुवाई फटने यानि हाथ-पैर फटने की समस्या से आपका लुक फीका पड़ रहा है तो आप जायफल का इस्तेमाल कर सकती हैं। जायफल को गुलाब जल या दही के साथ पीसकर फटी एड़ियों पर लगाएं और 25 मिनट बाद धो लें। आपकी एड़ियां गुलाबी और खूबसूरत हो जाएंगी।
खुजली और दाने
अगर आपकी त्वचा पर खुजली और रैशेज की समस्या बनी रहती है तो आप जायफल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जायफल का तेल एक जीवाणुरोधी और एंटिफंगल दवा के रूप में कार्य करता है। अस्वीकरण: इस लेख में वर्णित विधियों, विधियों और दावों को केवल सुझाव के रूप में लिया जाना है, हम उनकी पुष्टि नहीं करता है। ऐसे किसी भी उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।