गुरुवार के चमत्कारी टोटके |
गुरुवार के चमत्कारी टोटके : हिंदी पंचांग के अनुसार हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को पूजा जाता है। गुरुवार के चमत्कारी टोटके करने लिए यह दिन सबसे बेस्ट दिन होता है। गुरुवार के दिन गुरु बृहस्पति और विष्णु की पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र और अध्यात्म धार्मिक की मान्यता के अनुसार बृहस्पतिवार को धन और समृद्धि का दिन माना जाता है। गुरूवार के दिन पूजा करने से सुख समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है
गुरुवार के चमत्कारी टोटके
1. गुरुवार के दिन सुबह के समय ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नहाने के बाद मान्यता के अनुसार नहाते समय ऊँ बृ बृहस्पते नमः का जाप करना चाहिए। इससे गुरु बृहस्पती की कृपा बरसती है।
2. गुरुवार के दिन घर में या घर के समीप किसी विष्णु मंदिर में भगवान विष्णु के सामने घी की दीया जलाना चाहिए। इसके अलावा भगवान विष्णु को पीले रंग का फूल चढ़ाना चाहिए।
3. गुरु बृहस्पति को पीला रंग बहुत प्रिय हैं इस दिन जरूरतमंद को पीले रंग की वस्तुए दान करनी चाहिए। जिसमें चने की दाल, अरहर की दाल, फल, कपड़ा आदि।
4. गुरुवार के दिन अपने से बड़ों का भूल से भी अनादर नहीं करना चाहिए। बल्कि इस दिन उन्हें आदर-सत्कार देना चाहिए। इससे गुरु बृहस्पति की विशेष कृपा होती है।
5. इस दिन माथे पर हल्दी, चंदन या केसर का तिलक लगाना चाहिए इससे भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति प्रसन्न होते हैं।
गुरुवार के चमत्कारी टोटके धन की प्राप्ति के लिए
गुरुवार यानी बृहस्पतिवार हिंदू शास्त्र में लक्ष्मीबार भी कहा जाता है आज के दिन यदि कोई व्यक्ति भक्ति के साथ-साथ इन नियमों का पालन करते हैं तो उनके लिए धन की प्राप्ति में कोई समस्या नहीं आएगी और घर के सभी सदस्यों के स्वस्थ बिल्कुल सही रहेंगे ।
वैसे भी हिंदू शास्त्रों में नियमों का पालन करना बहुत महत्व होता है और उन नियमों को पालन करने से हमें बहुत कुछ प्राप्त होती है । जैसे कि नकारात्मक ऊर्जा नष्ट कर देते हैं सकारात्मक ऊर्जा जन्म देते हैं ।
सकारात्मक ऊर्जा हमारे अंदर बढ़ने से किसी भी प्रकार के संकट को दूर करने में सक्षम होते हैं घर के चारों ओर शुद्धता बनाए रहते हैं । नकारात्मक ऊर्जा होने से परिवार में छोटे-छोटे बातों पर कलह पैदा करती हैं अगर आप गुरुवार के दिन इस नियमों का पालन करेंगे तो इन सब चीजों से आप मुक्त रहेंगे ।
जो लोग गुरुवार के दिन इन बातों को ध्यान नहीं देते हैं धर्म अनुसार इन नियमों का पालन नहीं करते हैं उनके घर में बुरी आत्मा से लेकर प्रेत आत्माएं चारों ओर नजर बनाए रखता हैं जिसके कारण उनके परिवार में सुख शांति सभी चले जाते हैं ।
तो दोस्तों आपको भी ऐसे नहीं करना चाहिए अगर आपके घर में सुख शांति बनाए रखना है तो इस प्रकार के गुरुवार के दिन नियमों को पालन अवश्य करें ।
जिन व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत है उनके लिए गुरुदेव हमेशा शुभ फल प्रदान करते हैं अगर किसी भी प्रकार के उन व्यक्ति के पाप ग्रहों आ जाए तो उन्हें अनिष्ट करने में सक्षम होते हैंं । अगर व्यक्ति के गुरु ग्रह कमजोर हो जाए तो धार्मिक कार्य में हट जाते हैं जिसके फलस्वरूप उन्हें बहुत समस्याओं से गुजरना पड़ता है । इसलिए गुरुदेव ग्रह कमजोर ना हो जाए इस बात को ध्यान में अवश्य रखें ।
घर से टूटे-फूटे सामान ना निकाले
घर में ईशान कोण का स्वामी भी गुरु ग्रह होता है। इसका संबंध सीधे-सीधे घर के छोटे बच्चों पर असर होता है। यह दिशा धर्म और शिक्षा की कोन है। ज्यादा वजनदार कपड़ों को धोना, टूटे-फूटे सामान घर से बाहर निकालना, घर में पोछा लगाना। इस दिशा के प्रभाव को कम कर देता है। इससे बच्चों और परिवार के सदस्यों की शिक्षा, धर्म-कर्म में प्रभाव कमजोर हो जाता है।
पॉकेट खाली हैं तो समझो गुरु कमजोर हैं ।
गुरु ग्रह कमजोर होने से धन का प्रभाव पड़ता है गुरुवार को गुरु ग्रह को कमजोर करने वाले काम करने से पैसा कमाना रुक जाती है। धन लाभ की जो भी स्थितियां बन रही हों। उन सभी में रुकावट पैदा हो जाती है ।
हिंदू शास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन महिलाओं को बाल नहीं धोना चाहिए। जो महिलाएं इस दिन अपने बाल धोती है उनके पति और संतान का जीवन प्रभावित होने लगता है।
पति और संतान की कमाई कम होने लगता हैं। इसके साथ ही सभी को गुरुवार को नाखुन काटना, कटिंग करवाना और शेविंग करवाना नहीं चाहिए अगर आप फुल सभी ऐसा किया तो आपका गुरु ग्रह कमजोर होने लगेंगे ।