वैजयंती माला के टोटके से बदलें अपनी किस्मत, जानिए कैसे

वैजयंती माला के टोटके

 वैजयंती माला के टोटके : वैजयंती माला का प्राचीन धमर्ग्रंथों में उल्लेख किया गया है। यह माला वैजयंती के बीजों से बनती है। इसका उपयोग पूजापाठ के बाद इसको सिद्ध करके किया जाता है। वैजयंती माला के टोटके के संबंध में प्राचीन ग्रन्थों बहुत अधिक महिमा का वर्णन किया गया है। 

वैजयंती माला के फूलों की माला भगवान सत्यनारायण,भगवान विष्णु जी और लक्ष्मी जी के गले में सुशोभित होती है, और इसके उपरांत मान्यता है कि इस माला को माता पृथ्वी ने श्रीकृष्ण को सृष्टि की रक्षा के लिए युद्ध के उपरांत श्रद्धा और प्रेम से उन्हें भेंट में दी थी, और तभी से श्रीकृष्ण को वैजयंती माला अत्यन्त प्रिय है। वैजयंती माला वैजयंती के बीजों से बनती है। इसे सभी प्रकार के बड़े अनुष्ठानों से लेकर सामान्य पूजा-पाठ, वैजयंती माला के टोटके, यज्ञ, हवन, तंत्र व सात्विक साधनों में प्रयोग किया जाता है। 

कहा गया है की मान्यता अनुसार भगवान श्री राम ने माता वैष्णोदेवी के लिए अगले जन्म में उन्हें शादी का वचन देते हुए अपने गले से निकालकर उन्हें उपहार स्वरूप वैजयंती माला भेंट की थी और आगामी जन्म में उनसे विवाह करने के वचन को मांगते हुए अपने गले से उतार कर माता वैष्णोदेवी को उपहार स्वरूप भेंट की थी तभी से मां वैष्णो को यह माला और पुष्प काफी प्रिय हैं। 

वैजयंती माला धारण करने के लाभ 

ज्योतिषशास्त्र में वैजयंती माला के अनेक लाभ बताए गए हैं। आइए जानते हैं उन लाभों के बारे में- 

  • वैजयंती माला धारण करने से मन को शांति मिलती है। 
  • मन में या रहे नकारात्मक भावनाएं नहीं आती हैं। 
  • वैजयंती माला धारण करने से धन की प्राप्ति होती है। 
  • वैजयंती माला धारण करने से विवाह शीघ्र होता है। 
  • वैजयंती माला धारण करने से क्रोध शांत होता है। 

विष्णु मंत्र का जप कर धारण करें माला 

भगवान विष्णु के मंत्र ॐ नमो भगवते वासुदेवाय से वैजयंती माला से अभिमंत्रित करके सोमवार अथवा मंगलवार को यह माला धारण करनी चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक उन्नति प्राप्त होती है। 

आत्मविश्वास बढ़ाएगी ये माला 

यदि आप वैजयंती माला को धारण करता है तो आपके मन में नकारात्मक विचार आपसे दूर होते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का आपके अंदर प्रवेश होता है। और आपके अंदर किसी भी कार्य को करने के लिए आत्मविश्वास पैदा होता है और हर क्षेत्र में उन्हें सफलता मिलेगी। 

एकाग्रता बढ़ाती है ये माला 

वैजयंती माला धारण करने से आपके दिमाग में बृद्धि होती है और तेज़ होता है। इससे आपकी एकाग्रता बढ़ जाती है और सही सोचने की शक्ति मिलती है। 

शीघ्र विवाह हेतु धारण करें वैजयंती की माला 

जिन युवतियों का अथवा युवाओं का विवाह होने में विलंब हो रहा हो उन्हें भी बृहस्पतिवार अथवा शुक्रवार को विशेष मंत्रों से अभिमंत्रित करके वैजयंती माला पहननी चाहिए। इससे शीघ्र विवाह की संभावनाएं बनेंगी।

Krishna Kumar journalist

कृष्णा कुमार, एक पत्रकार के रूप में, आप अपनी गहरी दृष्टि और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आपने अपने करियर में अनेक सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक मुद्दों पर महत्वपूर्ण लेखन और रिपोर्टिंग की है, जिसमें निष्पक्षता और संवेदनशीलता प्रमुखता से नजर आती है। पत्रकारिता के सिद्धांतों का पालन करते हुए, आप समाज को जागरूक करने और सटीक जानकारी पहुँचाने में योगदान दे रहे हैं, जिससे आपके पाठक घटनाओं की व्यापक समझ विकसित कर पाते हैं।

Previous Post Next Post