यह है गोखरू का आयुर्वेदिक , होम्योपैथिक इलाज साथ में पतंजलि गोखरू टैबलेट

आपको भी अगर गोखरू का आयुर्वेदिक इलाज जानना है तो आप सही जगह है आज हम आपको पैर के तलवे में गोखरू का इलाज के साथ साथ आपको गोखरू का होम्योपैथिक इलाज बता रहे हैं आपके अगर पैर के तलवे में गांठ है तो इस का भी इलाज के बारे में बताने वाले हैं लेकीन आप अगर टेबलेट खाना चहते हैं तो आपके लिए पतंजलि गोखरू टैबलेट के फायदे भी बताएंगे आपको यह पूरा पढ़ना है और अंत में गोखरू और कौंच के बीज के फायदे बताए जाएंगे।

गोखरू का आयुर्वेदिक इलाज

गोखरू का यह आयुर्वेदिक दवा इसका बेहतर इलाज  है जिसका नाम कॉर्न किल है यह आपको एमेजॉन पर मिल जायेगा गोखरू यानी किल के लिए यह एक आयुर्वेदिक चिकित्सा है जो पैरों के नीचे होती है. यह एक आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रयोग है जो दर्द से चुटकी में राहत देता है. कॉर्न दवा लैब में परीक्षण किया गया है मेडिकेटेड एक्शन जो पैरों के सोल के नीचे होता है और चलने में राहत दर्द और चुटकी देता है. हालांकि हम किसी भी दवाई का समर्थन नहीं करते हैं आपको सलाह दी जाती है की इसे इस्तेमाल करने से पूर्व अपने डॉक्टर से सलाह अवस्य लें।

पैर के तलवे में गोखरू का घरेलू इलाज या उपचार

जब भी आपको अपने पैरों में लगे की गोखुर हो गया है या होने वाला है तो आपको यह उपचार करना है आपको गरम तेल करके फिर ठंडा करके उसमें थोड़ा नमक डालना है और उसका पेस्ट बनाकर जहां पर यह किल हो रखी वहां रूई से लगाना है यह तुरंत ठीक हो जायेगा आपको इसका इलाज करने में सुविधा मिलेगी गोखुरु में आदमी चल भी नहीं पाता है ऐसे में यह उपचार आपके लिए रामबाण औषधि बनेगी।

गोखरू का होम्योपैथिक इलाज

गोखरू का होम्योपैथिक में सफल इलाज है इसके लिए कुछ दवाई आती हैं जिनको आपको अपने चिकित्सक की सलाह के अनुसार प्रयोग कर सकते हैं। यह ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं है यह अक्सर तब होता है जब आपके पैरों घर्षण, गलत दबाव, कंकड़ पत्थर का टकराव होता है गोखरू के लिए होम्योपैथिक में इसका सफल इलाज है जिसकी कुछ दवाई यह है –

  1. एंटीमोनियम क्रूड से गोखरु का इलाज
  2. सल्फर से भी होता है ठीक गोखरु
  3. थूजा ऑक्सीडेंटलिस से गोखरु ठीक होता है
  4. साइलेसिया से करते हैं गोखरू ठीक
  5. नाइट्रिक एसिड है गोखरू में कारगर

पैर के तलवे में गांठ का इलाज

पैर के तलवे के अगर गांठ है तो आपको इसके इलाज के लिए पैरों की एक्सरसाइज करना जरूरी है जब भी पैरों में गांठ पड़ने की समस्या हो तो यह जरूर करें। और हमेस सही जूते पहनें रखें गलत साइज के जूते  बिल्कुल भी न पहने ज्यादातर खाली पैर चलने की आदत बनते रहें खाली पैर चलना पैरों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। और आपको एंटी-इंफ्लेमेट्री मेडिकेशन लेना जरूरी है।

पतंजलि गोखरू टैबलेट के फायदे

पतंजलि की और से काफी सारी गोखरू ठीक करने की टेबलेट प्रदान करता है और आपको जड़ी बूटियों के साथ इसका इलाज भी करता है आपको इसके बहुत सारे फायदे भी होते हैं  गोखरु दवा का नाम भी है जिसके फायदे यह है

  1. हाजमा बढ़ाये गोखरू
  2. दस्त रोकने में फायदेमंद गोखरू कामयाब है
  3. पेशाब संबंधी बीमारी में गोखरू असरकारक है
  4. पथरी या अश्मरी में गोखरू फायदेमंद है
  5. गर्भाशय शूल या यूटेरस के दर्द में गोखरू के फायदे
  6. आमवात या रूमाटाइड के दर्द से दिलाये आराम गोखरू
  7. चर्मरोग में गोखरू बेस्ट है
  8. लो स्पर्म काउन्ट में फायदेमंद गोखरू

गोखरू और कौंच के बीज के फायदे

कौंच के बीज को थकान, यौन इच्छा की कमी और उसे बढ़ाने के उपचार के लिए कौंच बीजों का उपयोग किया जाता है। यह शरीर के भीतर फ्री रेडिकल को कम करने में मदद करता है। यह जड़ी बूटी यौन क्रिया के लिए बहुत ही शक्तिशाली होती है। इससे ज्यादा फायदे होते हैं।

Krishna Kumar journalist

कृष्णा कुमार, एक पत्रकार के रूप में, आप अपनी गहरी दृष्टि और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आपने अपने करियर में अनेक सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक मुद्दों पर महत्वपूर्ण लेखन और रिपोर्टिंग की है, जिसमें निष्पक्षता और संवेदनशीलता प्रमुखता से नजर आती है। पत्रकारिता के सिद्धांतों का पालन करते हुए, आप समाज को जागरूक करने और सटीक जानकारी पहुँचाने में योगदान दे रहे हैं, जिससे आपके पाठक घटनाओं की व्यापक समझ विकसित कर पाते हैं।

Previous Post Next Post