दांत दर्द से परेशान हैं |
दांत दर्द एक असहनीय दर्द होता है यह दर्द सबसे खतरनाक दर्द माना जाता है दांत दर्द में फिटकरी का उपयोग भी लोग करते हैं दांत दर्द जब होता है तो वह गर्दन, मसूड़े, गले तक फ़ैल जाता है दांत दर्द की दवा समय पर न मिलने पर ऐसा लगता है जैसे जिंदगी नर्क बन गयी हो लेकिन आज आपको हम दांत दर्द के उपाय हिंदी मैं बताने जा रहे हैं।
दांत दर्द का नुस्खा जानने से पहले आपको बता दूँ आज जो तरीके आपको बताने जा रहे हैं वह तुरंत असर करते हैं और दांत दर्द में तुरंत आराम (टीथ पैन) मिल जाता है साथ ही मैं पतंजलि में दांत दर्द की दवा क्या है उसको भी बताएँगे।
दांत दर्द की होम्योपैथिक दवा
आप दातों के दर्द से परेशान हैं और होम्योपैथिक दवा द्वारा उपचार करना चाहते हैं तो आपको यह उपचार करना करना चाहिए हालाँकि डॉक्टर की परामर्श अनिवार्य है।
प्लांटेगो: यह पौधा होम्योपैथिक दवा मैं कारगर साबित है यह आयुर्वेदिक औषधी कमजोर दांतों के मसूड़ों को दांत दर्द से मुक्ति दिलाता है दांत मैं बढ़ी सूजन को कम कर देता है और पेट कब्ज और दस्त जैसी बिमारियों को भी ठीक करता है।
दांत का दर्द को दूर करने मैं सिलिकॉन डाई ऑक्साइड : यह दांतो मैं हो रहे दर्द को दूर करता है साथ ही दांत की दवा मैं बहुत उपयोगी साबित होता है दांत दर्द के कारण हो रखे सूजन को काम करता है और दांत में दर्द की वजह दांतो की जड़ मैं बने फोड़े भी हो सकते हैं उनको भी ठीक करता है।
दांत में दर्द के घरेलू उपाय दांत दर्द में तुरंत आराम
दांत दर्द के घरेलू उपाय बहुत सारे है आज हम आपको तुरंत आराम दिलाने वाले दांत दर्द के घरेलु उपाय बता रहे हैं
लोंग का तेल दांत दर्द मैं तुरंत आराम देता है : आपके जिस दांत मैं दर्द हो रहा हो आपको एक रुईं लेकर उसको लोंग के तेल मैं भिगोकर उस दांत पर रखें जिस दांत में आपके दर्द है ऐसा करने से आपको तुरन्त राहत मिल जाएगी।
नमक से आपका दांत दर्द तुरंत ठीक हो जायेगा : नमक को पानी मैं गर्म कर लीजिये और जब वो गुनगुना फिर उसके बाद उसका कुल्ला कीजिये ऐसा 5 से 6 बार करने से दांत का दर्द ठीक हो जाता है।
दांत दर्द मैं हल्दी काफी असर कारक है : हल्दी एक एंटीबायोटिक है हल्दी के बहुत सारे फायदे हैं आपको हल्दी और नमक के साथ सरसों का तेल मिक्स करके पेस्ट बना देना है और अपनी दांतों मैं पर लगाना है जहाँ दांत दर्द हो रहा है इससे तुरंत आराम मिलेगा।
दांत दर्द में फिटकरी का उपयोग : फिटकरी में एंटी बैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं। अगर किसी के दांत में दर्द हो तो उस दांत पर फिटकरी का पाउडर लगा लें। ऐसा करने से कुछ ही देर में दांत का दर्द दूर हो जाएगा। इसके साथ ही अगर आपके मुंह से बदबू आ रही है तो उसमें भी फिटकरी आराम दिलाती है।
मसूड़ों में जख्म के घरेलू उपाय
मसूड़ों मैं जख्म हो गए हैं तो आपको यह उपाय करना चाहिए कई बार मसूड़ोंदर्द असहनीय होता है बिना दवा के राहत नहीं मिलती है ऐसे मैं आपको यह घरेलु उपाय मदत करेंगे।
लौंग का तेल लगाने से मसूड़ों मैं सूजन ख़त्म हो जाता है दांतों में दर्द और मसूड़ों में सूजन वगैरह की समस्या में लौंग का तेल लगाने पर काफी आराम मिलता है।
नमक-पानी का कुल्ला करने से दर्द में भी राहत मिलती है और मसूड़ों की सूजन भी कम होती है।
लहसुन मुंह के बैक्टीरिया को भी खत्म करता है लहसुन का पेस्ट बनाकर उसका कुल्ला करने से दर्द के साथ कीटाणु भी खत्म हो जाते हैं और सूजन मैं राहत मिलती है।
नीम की पत्तियों को हर हर जगह इस्तेमाल मैं लाया जाता है इसमें औषधीय गुण मारपूर मात्रा मैं होते हैं नीम में कीटाणुओं को मारने की काफी क्षमता होती है इसका पेस्ट बनाके दातों मैं लगाने सूजन और दर्द से आराम मिलता है।
पानी पीने से दांत में दर्द होता है
आपको पानी पिने के बाद दांत मैं तेज झनझनाहट होता है और इसके बाद दांत मैं दर्द होता है तो आपके दांतों मैं पायरिया हो सकता है पायरिया या कीड़ा लगने पर मसूड़े जड़ों से दूर हो जाते हैं दांताें के बीच में गैप आना शुरू हो जाता है यह दर्द दांतों से शुरू होकर कान और सिर तक जाता है यह दर्द बार-बार रेडिएंट होता रहता है। यह दोनों प्रॉब्लम ब्रशिंग सही तरीके से नहीं करने पर होती है। दांतों के बीच खाना फंसा रह जाता है। इससे दांतों में सड़न पैदा हो जाती है। कीड़ा लगने के दो से ढाई साल बाद दर्द महसूस होता है। इसे फिलिंग या रूट कैनाल करके ट्रीट करते हैं।
यह भी पढ़ें :-