जीभ के छाले का घरेलू उपचार : मुंह में छाले और जीभ में दरार या जीभ के छाले से परेशान व्यक्ति ही इसका दर्द समझ सकता है की कितना दर्द होता है मुंह में छाले और जीभ में दरार या जीभ के छाले से पड़ जाने से आपको कमजोरी भी हो सकती है अगर उपचार नहीं किया गया तो। मुंह में छाले और जीभ में दरार या जीभ के छाले होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे की पेट मैं गर्मी और हार्मोनल गड़बड़ी या पीरियड्स की वजह से एवं गलत खान-पान से हो सकते हैं।
लेकिन आपको मार्केट मैं इसकी दवा आसानी मिल जाती है आप दवा के बजाय मुंह में छाले और जीभ में दरार या जीभ के छाले ठीक करने के घरेलु उपचार या उपाय जानना चाहते हैं तो आपको यहाँ पूरी जानकारी मिलेगी। जीभ में दरार पड़ने के कई कारण हो सकते हैं जीभ में दरार पड़ने का कारण मुँह का सूख जाना भी हो सकता है यह महिलाओं की अपेक्षा फिशर्ड टंग पुरुषों मैं ज्यादा होता है।
जीभ में दरार पड़ने का कारण ऑरोफेशियल ग्रैनुलोमैटोसिस (orofacial granulomatosis) , पस्चुलर सोरायसिस (pustular psoriasis) डाउन सिंड्रोम , जियोग्रैफिक टंग , कुपोषण , मेल्कोर्सन-रोसेन्थल सिंड्रोम के कारण भी हो सकता है।
जीभ के छाले का घरेलू उपचार
मुंह के छालों का इलाज आसानी से मौजूद है आपके जीभ के छाले हो गए तो आपको घबराने की जरुरत नहीं जीभ के छाले ठीक करने का घरेलू उपाय यहाँ बता रहा हूँ मुंह के छाले घरेलु उपचार से ठीक हो जायेंगे।
1. शहद से ठीक होंगे आपके मुँह के छाले
शहद मैं एंटी वेक्टेरिअल गुण पाए जाते हैं जो आपको काफी राहत दे सकता है आपको कच्चे शहद को लेकर जहाँ पर छाले हुए वहां पर लगा देना है इसमें थोड़ी हल्दी जरूर लगाएं।
2. लहसुन से होंगे आपके मुँह के छाले ठीक
मुंह के छालों का घरेलू इलाज मैं यह आसान तरीका है लेकिन आपको दर्द हो सकता है मुँह के छाले ठीक करने के लिए आपको लहसुन की कली को छील कर छालों पर लगाना है कुछ टाइम तक लगे रहने दें ऐसा करने से यह भी ठीक हो जाता है माउथ अल्सर का यह घरेलू इलाज सफल साबित होता है।
3. सरसों के तेल से होंगे मुँह के छाले ठीक
जीभ में छाले के घरेलू उपाय करने से पहले यह जान लें की माउथ के छालों का इलाज मैं यह बेहद ही आसान तरीका है छाले की दवा घरेलू उपाय करने मैं भले आपको कुछ दिक्कते आ रही हो लेकिन छालों का घरेलू उपाय मैं इसका प्रयोग करना चुटकी बजाने सामान है। मुंह में छाले का घरेलू इलाज मैं सरसों का तेल भी सामिल है जिससे मुहा का घरेलू उपचार करना ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है मुंह के छालों के लिए घरेलू उपाय मैं सरसों का तेल अहम् भूमिका निभाता है।
सरसों के तेल से मुंह के छाले ठीक करने के लिए आपको एक कप मैं 3 चम्मच सरसों का तेल डालना है और उसमे फिर 5 चम्मच पानी मिलाना है पानी ठंडा होना चाहिए फिर आपको उसे अच्छी तरह मिक्स करके उसका पेस्ट जैसा बना देना है जब ठीक से मिक्स हो जाये फिर उसे अपनी पेट की नाभि मैं लगाएं। और कुछ पेस्ट अपने पैरों के तलवे पे लगा के अच्छी तरह मालीश करें फिर कुछ समय के लिए सो जाएँ जैसे ही आप सो कर उठोगे असर दिखना सुरु हो जायेगा पूरी तरह ठीक होने मैं 24 घण्टे से अधिक लग सकते हैं फिर भी ठीक न हो तो आपको डॉकटर की सलाह लेकर उचित दवाई लेने की आवस्यकता है हो सकता है आपके समस्या जटिल हो।
मुंह के छालों की आयुर्वेदिक दवा
मुँह के छालों का इलाज करना उसके कारण पर निरभर करता है मुँह के छाले का घरेलू इलाज मैं आपको त्रिफला और चमेली एवं मुनक्का को शहद मैं मिलाकर और काढ़ा बनाकर कुल्ला करने से भी मुंह के छाले का देसी इलाज कर सकते हैं। इस बात ध्यान रखें की कुछ भी उपयोग करने से पूर्व डॉक्टर की सलाह अवस्य लें छाले ठीक करने के घरेलू उपाय आपको इंटरनेट पर अनेक मिल जायेंगे लेकिन डॉक्टरी सलाह अहम् है।