बढ़ा हुआ पेट कम करने के घरेलू उपाय , पेट कम करने का तरीका इन हिंदी

बढ़ा हुआ पेट कम करने के घरेलू उपाय , पेट कम करने का तरीका इन हिंदी मैं आज आपको बताऊंगा कोनसे बढ़ा हुआ पेट कम करने के घरेलू उपाय हैं। बढ़ा हुआ पेट कम करने के घरेलू उपाय के बारे मैं आपको बताने से पहले आपको बता दू मोटापा खराब खान-पान गलत रहन-सहन आदि कारणों से होता है। अब आप का मन करता है तो आप खाये बगैर नहीं रह सकते हो ऐसे मैं आपको ये बातें बढ़ा हुआ पेट कम करने के घरेलू उपाय जो मैं बता रहा हूँ।

आपके लिए बेहद असर कारक साबित होगी तो आइये बढ़ा हुआ पेट कम करने के घरेलू उपाय के बारे मैं जानते हैं आपको आगे बताये गए स्टेप्स को रोजाना करना है।

बढ़ा हुआ पेट कम करने के घरेलू उपाय

  • Step : 1 सबसे पहले अपने दिमाग को तनाव मुक्त रखिये सुबह जल्दी उठिये और ब्यायाम या योगा कीजिये।
  • Step : 2  रात को सोते समय एक कटोरी मैं बादाम भिगोने रहिये और सुबह उठ कर बादाम खाइये।
  • Step : 3 अगर आपको रस्सी कूद अति है तो वो कीजिये नहीं तो दौड़ लगाएं।
  • Step : 4  दिन मैं ज्यादातर ग्रीन टी का सेवन कीजिये।
  • Step : 5 अगर आप सराब का सेवन करते हैं तो वह पीना बंद कीजिये।
  • Step : 6 अगर आपके पास पर्याप्त समय है तो ज्यादा समय जिम मैं बिताना सुरु कर दें।
  • Step : 7 तली हुई चीज़ या मेदा युक्त पदार्थ का सेवन बंद कर दीजिये।
  • Step : 8 सहद को ज्यादा खाये और सब्जी मैं बीन्स ज्यादा खाये निश्चित ही आपको 6 दिनों मैं असर होना सुरु हो जायेगा।
बढ़ा हुआ पेट कम करने के घरेलू उपाय कम करने के लिए ये बेहद ही असर कारक उपाय है इसे रोजाना करने से 100 % रिजल्ट आएगा।
बढ़ा हुआ पेट कम करने के घरेलू उपाय को हर कोई आसानी से कर सकता है इसमें आलस न फैलाये अगर बढ़ा हुआ पेट कम करना है तो इसको जरूर आजमाएं।
 इसे भी पढ़ें:
Krishna Kumar journalist

कृष्णा कुमार, एक पत्रकार के रूप में, आप अपनी गहरी दृष्टि और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आपने अपने करियर में अनेक सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक मुद्दों पर महत्वपूर्ण लेखन और रिपोर्टिंग की है, जिसमें निष्पक्षता और संवेदनशीलता प्रमुखता से नजर आती है। पत्रकारिता के सिद्धांतों का पालन करते हुए, आप समाज को जागरूक करने और सटीक जानकारी पहुँचाने में योगदान दे रहे हैं, जिससे आपके पाठक घटनाओं की व्यापक समझ विकसित कर पाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post