scholarship के लिए ऑनलाइन टेस्ट होगा जिसको आप अपने स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप से दे सकते हैं। मानव संसाधन विकास मिशन (HRDM) के डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव के तहत भारत सरकार यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिसका नाम Saksham Scholarship है ।
scholarship कैसे प्राप्त करें?
scholarship प्राप्त करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन जिसका नाम medhavi scholarship है उसको डावनलोड करना होगा उसके पश्च्यात इसमें अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करके एक टेस्ट देना होगा। टेस्ट देने के बाद आपकी मेरिट लगेगी, जिसकी मेरिट अच्छी जाएगी उसको scholarship मिलेगी।
scholarship के लिए आपकी मेरिट A,B,C प्रकार में होगी जिसमें A टाइप scholarship मैं 60 % से ज्यादा अंक प्राप्त करने वालो छात्रों को रखा जायेगा जिनकी scholarship 12 हजार रूपये तक होगी।
और B टाइप scholarship मै 60% से कम और 50 % से ज्यादा स्कोर करने वाले छात्रों को 6 हजार रूपये तक scholarship प्राप्त होगी। जिन छात्रों को C टाइप scholarship मैं रखा जायेगा वो 50 % से काम और 40% से ज्यादा स्कोर करने वाले छात्र होंगे जिनको 3 हजार रूपये scholarship प्राप्त होगी।
जिसके लिए आपको 300 रूपये का रजिस्ट्रेशन फीस भी देना होगा जो आपको टेस्ट पास न करने पर वापिस दिया जाएगा। इस scholarship के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 16 से 40 साल तक की होनी जरुरी है। scholarship पाने के लिए प्ले स्टोर से Medhavi scholarship एप्प डावनलोड करें।